¡Sorpréndeme!

IndoreINDORE: चौंकिए नहीं, बहती कारों की यह तस्वीरें ||Indore Smart City|| की हैं

2022-08-10 13 Dailymotion

INDORE. यह तस्वीरें देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) की हैं... मंगलवार देर रात स्मार्ट सिटी इंदौर में बारिश (Rain) का कहर देखने मिला...यहां देर रात तक मूसलधार पानी बरसा, जिससे शहर में सड़कों (Road) पर सैलाब नजर आने लगा... कई कारें (Car) बहाव सह नहीं पाई और बहते हुए पलट गईं... इन तस्वीरों ने एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खोल दी... शहर के कई इलाकों में इस कदर जलभराव (Waterlogging) हुआ की इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) को सड़क पर उतरना पड़ा....महापौर, शहर के उन इलाकों में पहुंचे जहां जल भराव की स्थिति थी...अपने एसी कमरों में रहने वाले निगम के आला अधिकारियों को भी भार्गव के साथ मोर्चा संभालना पड़ा...